जयपुरः राजस्थान की विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी शुरुआत. भजनलाल सरकार अपना बजट पेश करेगी. गुलाबी नगरी में सदन भी दिखेगा गुलाबी जैसा. सदन में लाल की जगह दिखेगा गुलाबी कार्पेट. पेपर लेस विधानसभा की तर्ज पर ई-विधान से विधान सभा की कार्य पद्धति हो जायेगी डिजिटल. सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर एक आई-पैड लगा होगा. विधानसभा के सात चुनाव परिणामों से सत्ता पक्ष जोश में दिखेगा वहीं विपक्ष तीखे तेवरों के साथ.
विधान सभा उपचुनाव के सात परिणामों ने सदन में बीजेपी को राजनीतिक रूप से मजबूत किया है. सलूंबर ,रामगढ़, झुन्झुनूं,खींवसर और देवली उनियारा जीतने के बाद बीजेपी विधायको का कुनबा 119 का हो गया. वही विपक्षी दल कांग्रेस के हाथ केवल दौसा सीट कायम रही और तीन सीटें हाथ से खिसक गई,66सदस्य कांग्रेस के रह गए. 4विधायकों के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी का कुनबा बरकरार रहेगा लेकिन RLP का कोई प्रतिनिधि सदन में नहीं दिखेगा.
---भावी बजट सत्र की खास बातें--
31जनवरी से बजट सत्र का आगाज
सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अभिभाषण देने के लिये विधान सभा आयेंगे
राज्यपाल को आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा
राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ सदन में ले जाया जायेगा
भजन लाल सरकार प्रस्तुत करेगी बजट
गुलाबी नगरी में सदन भी दिखेगा गुलाबी जैसा
सदन में लाल की जगह दिखेगा गुलाबी कार्पेट
पिंक सिटी की तर्ज पर रंग को बदला गया
ई-विधान से विधान सभा की कार्य पद्धति हो जायेगी डिजिटल
सदन में विधायकगण की प्रत्येक सीट पर एक आई-पैड लगा होगा
विधायकों को शुरुआत में सीखाने के लिए सहायक भी लगाए जाएंगे
करीब दो दर्जन सहायक देंगे विधायकों को प्रशिक्षण
विधान सभा का बजट सत्र हंगामेदार रहेगा. कांग्रेस विद्यायक दल नए जिलों को खत्म करने, पेपर माफिया समेत कई जनहित के मुद्दों को उठाएगा. मुकेश भाकर के निलंबन के मसले पर हंगामा दिखेगा. वही बीजेपी विधानसभा उप चुनाव परिणाम, राइजिंग राजस्थान,युवाओं को सरकारी नौकरी ,ERCP और यमुना जल समझौते जैसे तरकश के तीरों के साथ विपक्षी हमलों का जवाब देगी.
नए बने विधायकों में सलूंबर विधायक शांता अमृतलाल मीणा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह , झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू , खींवसर विधायक रेवत राम डागा,चौरासी से अनिल कुमार कटारा ,दौसा से दीनदयाल बैरवा पहली बार सदन में कदम रखेंगे. देवली उनियारा से जीते राजेंद्र गुर्जर दूसरी बार दिखेंगे सदन में. परिणामों का सियासी तूफान सदन को शीत लहर में गरमाएगा.