रेव पार्टी पर पुलिस टीम ने दी दबिश, 40 युवक और 10 युवतियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब की गई जब्त

रेव पार्टी पर पुलिस टीम ने दी दबिश, 40 युवक और 10 युवतियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब की गई जब्त

जयपुर: राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने होटल पर छापा मारकर रेव पार्टी करते 50 युवक- युवतियों को गिराफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से वेस्ट पुलिस को हिम्मतपुरा स्थित होटल CAELUM अथर्वा पेलेस एण्ड रेस्टोरेन्ट में रेव पार्टी करने की सूचना मिली.

सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने होटल में छापा मारा. जहां होटल के हॉल में शराब पीकर युवक- युवतियां संदिग्ध अवस्था में नाचते हुए मिले. पुलिस को मौके पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी मिली.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 40 युवकों ओर 10 युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल मैनेजर मुकेश गुर्जर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है.