जयपुरः प्रदेश के बांधों में 8 जुलाई तक कुल भराव क्षमता का 34.91 प्रतिशत पानी आ गया है. जबकि पिछले साल 8 जुलाई तक कुल भराव क्षमता का 52.32 प्रतिशत पानी था. हालांकि 4.25 MQM से कम क्षमता के बांधों में पानी की आवक तेज हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बांधों में 8.77 MQM पानी आया है.
जिसमें से कोटा संभाग के 81 बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.45 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के 63 बांधों में कुल भराव क्षमता का 34. 08 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 21.60 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के 178 बांधों में कुल भराव क्षमता का 21.36 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के 117 बांधों में कुल भराव क्षमता का 7.43 प्रतिशत पानी आ गया है. जबकि पिछले साल जोधपुर संभाग के बांधों में 54.63 प्रतिशत पानी था.