Ladakh में भूकंप के झटके किए गए महसूस, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

Ladakh में भूकंप के झटके किए गए महसूस, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर कम से कम 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी.

सुबह आठ बज कर सात मिनट पर आये भूकंप का केंद्र, जम्मू-कश्मीर के लेह बेल्ट से 135 किमी उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र 34.92 डिग्री उत्तर अक्षांश और 78.72 डिग्री पूर्व देशांतर में ज़मीन के नीचे 10 किमी की गहराई में स्थित था. गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश का यह हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है. सोर्स-भाषा