नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंचे. जहां उन्होंने सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहेगा. ये सत्र कई मायनों में विशेष है. देश 2025 के स्वागत की तैयारी में है.
हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा, 75वें साल में उसका प्रवेश लोकतंत्र के लिए बहुत ही उज्ज्वल अवसर है संविधान हमारे सत्र की महत्वपूर्ण इकाई है. हमारे सांसद स्वस्थ चर्चा में योगदान दें. ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में हिस्सा लें.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को जनता ने अस्वीकार किया है. मुट्ठीभर लोग संसद में हुड़दंग करते हैं. कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए हुड़दंग करते हैं. उन्हें जनता की आकांक्षाओं से मतलब नहीं है. विपक्ष के बर्ताव को जनता देख रही है. जनता को उन्हें बार-बार नकारना पड़ रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पीढ़ी का काम आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है.