मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनावों के नतीजे के बाद बैठकों का दौर जारी है. मुंबई में आज शिंदे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. और एक बार फिर से राज्य में उसकी सरकार बनने जा रही है. 288 विधानसभा सीटों में से महायुति को 200 से ज्यादा सीटें मिली है. वहीं, MVA अभी तक 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
परिणाम सामने आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. आज महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. महायुति का बंपर बहुमत है. महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं का धन्यवाद. हमें अपने कामों का फल मिला है. देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी के विजन के साथ, विकसित महाराष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटूट समर्थन और विश्वास ने हमें जीत दिलाई है. महाराष्ट्र के समृद्ध और विकसित भविष्य की परिकल्पना अब पूरी गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. यह सिर्फ महायुति की जीत नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की निरंतर प्रगति की जीत है! बता दें कि महाराष्ट्र में 2086 निर्दलीय समेत 4136 उम्मीदवार चुनाव मैदान उतरे. जिनकी किस्मत का फैसला आज परिणाम के साथ लगभग पूरा हो गया है. और सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. कि आखिर कौन सत्ता में आएगा और कौन विपक्ष का मोर्चा संभालेगा.