यूपीः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है. यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान पर तस्वीर साफ हो गई है. जिसमें से बीजेपी को 9 में से छह सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 2 पर सपा ने जीत हासिल की है वहीं एक पर रालोद ने जीत दर्ज की है.
योगी ने दी बधाईः
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी की देवतुल्य जनता ने डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के संकल्प पर अपनी विजयी मुहर लगा दी है. जनता-जनार्दन का यह अटूट विश्वास दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां और निर्णय देश और समाज के अनुकूल हैं. यूपी सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन एवं विजयी प्रत्याशियों को बधाई!
गौरतलब है कि यूपी में 9 सीटों पर चुनाव हुए. 20 नवंबर को मतदान हुआ. मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए. जिसके आज नतीजे आ गए है. जिसमें 6 सीटों पर बीजेपी ने विजय हासिल की.