रांचीः झारखंड़ विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है. इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की है. ऐसे में आज INDIA विधायक दल की बैठक हुई. जहां हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है. साथ ही राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी.
झारखंड में JMM की महाविजय हुई है. इसके बाद अब नई सरकार के शपथग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में नई सरकार की रूपरेखा को लेकर हेमंत सोरेन ने बातचीत की है.
हेमंत सोरेन की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत हुई. शपथ ग्रहण में I.N.D.I.A. गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते है. अखिलेश यादव,ममता बनर्जी,तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया गया है.
जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कि सीएम हेमंत सोरेन के अलावा JMM कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और RJD कोटे से एक मंत्री बनेंगे. बता दें कि कल यानि 23 नवंबर को झारखंड़ में हुए मतदान के नतीजे सामने आ गए है. जहां इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. राज्य में 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली है. वहीं एनडीए 24 सीटों के साथ दूसरे नंबर है.