नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटु नाटु' के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर इसकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह शुरूआत है. उन्होंने दुनिया द्वारा भारतीय विषय को मान्यता दिये जाने को ‘‘सुखद’’ बताया.
ठाकुर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय विषय वस्तु एवं सामग्री ने वैश्विक स्तर पर अपना स्थान बनाया है और भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटु नाटु' के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर इसकी पूरी टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि यह भारतीय फिल्म के लिए अभूतपूर्व और ऐतिहासिक क्षण है, ब्रांड इंडिया सामने आ गया है. सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है, यह सुखद है कि अब दुनिया भारतीय विषय वस्तु एवं सामग्री को मान्यता दे रही है.
इसे काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने गाया:
गौरतलब है कि भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के इस गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने गाया है.
यह देश के लिए गर्व की बात है:
वहीं, विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि भारतीय सिनेमा को यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलता है और उसकी पहचान बनती है तो यह देश के लिए गर्व की बात है. रिजीजू ने कहा कि इससे भारतीय संस्कृति, तौर तरीकों को पहचान मिलती है. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म 'आरआरआर' की पूरी टीम को बधाई. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने भी आस्कर अवॉर्ड जीतने पर 'आरआरआर' की पूरी टीम को बधाई दी. सोर्स-भाषा