जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनको पार्टी से जाना है वे जल्दी जाए.
किसी दबाव में अगर नेता जाना चाहते है तो वे जाए. हम भी चाहते है कि देरी न करें ताकि कन्फ्यूजन न रहे. कांग्रेस में अन्य लोग या नेता जगह लेने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने गारंटी शब्द ही हमसे चुराया है.
इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया चंडीगढ़ मेयर का उदाहरण सभी के सामने है. क्या भविष्य में देश में ऐसे ही चुनाव होंगे?
#Jaipur: अशोक गहलोत का बड़ा बयान
— First India News (@1stIndiaNews) March 1, 2024
कहा-'जिनको पार्टी से जाना है वे जल्दी जाए, किसी दबाव में अगर नेता जाना चाहते है तो वे जाए, हम भी चाहते है कि देरी न करे ताकि कन्फ्यूजन न रहे...#RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 @naresh_jsharma pic.twitter.com/q2NhROQVJ4