नई दिल्ली : संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई है. होली के बाद जुमे की नमाज पढ़ी गई. संभल में 250 CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. संभल मस्जिद के पास RRF की तैनाती है. होली और जुमे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पर होने के कारण उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई. संभल में भी प्रशासन हाई अलर्ट पर है. रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी पैदल मार्च कर रही है.