मदन राठौड़ हुए मीडिया से रूबरू, कहा- भाजपा की हर सरकार ने किसानों और कर्मचारी वर्ग के लिए किये काम

मदन राठौड़ हुए मीडिया से रूबरू, कहा- भाजपा की हर सरकार ने किसानों और कर्मचारी वर्ग के लिए किये काम

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में की गई घोषणाएं ऐतिहासिक थी. भाजपा की हर सरकार ने जनता को सुशासन  दिया और युवाओं को नौकरी दी. 

किसानों और कर्मचारी वर्ग के लिए भी काम किये.  पुलिस को सशक्त करने के लिए भी कल भजनलाल शर्मा जी ने कई घोषणा की. IIFA को लेकर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जो आरोप लगाए वे गलत हैं.

 

IIFA अवॉर्ड्स बड़ा आयोजन हुआ. थोड़ा खर्चा हुआ तो क्या हुआ ? रोजगार और पर्यटन के कई रास्ते खुले. कांग्रेस ने किसके आयोजन पर कितना पानी की तरह पैसा बहाया इसका हिसाब वह भी दें? किसी अभिनेत्री को किस कैटेगरी में डालना ये टीकाराम जूली ही कर सकते हैं.