भारत-पाक सीमा पर BSF जवानों ने मनाई जोश और जज्बे की होली, देश की सुरक्षा के बीच रंगों में सराबोर हुए सीमा प्रहरी

भारत-पाक सीमा पर BSF जवानों ने मनाई जोश और जज्बे की होली, देश की सुरक्षा के बीच रंगों में सराबोर हुए सीमा प्रहरी

अनूपगढ़: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का रंग कुछ अलग ही नजर आया. 23वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अपने कर्तव्य स्थल पर ही होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. कमांडेंट गुरु राज सहित तमाम अधिकारी और जवान इस उत्सव में शामिल हुए. एक तरफ जहां देशभर में होली की धूम रही, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर तैनात जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए रंगों के इस पर्व को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया.  

BSF के जवानों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया, इस मौके पर स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने जवानों के साथ मिलकर होली खेली. सीमाओं की सुरक्षा में तैनात इन जवानों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.  

कमांडेंट गुरु राज ने जवानों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि "देश की सेवा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. त्योहारों पर जब देशवासी अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे होते हैं, तब हमारे जवान सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि हम अपनों से दूर रहकर भी त्योहार की खुशियां साझा करें और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहें.

 

भारत-पाक सीमा पर इस तरह के नजारे कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन BSF जवानों ने यह साबित कर दिया कि "रंग चाहे किसी के भी हो, जब बात देश की होती है, तो हर रंग तिरंगे में समा जाता है!