होली और नमाज पर सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी नजर, गोरखपुर में कंट्रोल रूम सक्रिय, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

होली और नमाज पर सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी नजर, गोरखपुर में कंट्रोल रूम सक्रिय, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

गोरखपुर: होली और नमाज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नजर हैं. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी का कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ. सीएम योगी अधिकारियों से सीधे अपडेट लेंगे. होली को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. 

होली और जुमे की नमाज पर यूपी के 25 जिलों में PAC और RAF की तैनाती है. होली और जुमे की नमाज पर यूपी के 25 जिलों में PAC और RAF की तैनाती की गई. 12 जिलों में दोपहर 12 बजे के बाद नमाज अदा किए जाएंगे. संभल में 2.30 के बाद नमाज अदा होगी. 

आपको बता दें कि देशभर में होली की धूम है, शहर दर शहर पुलिस का फ्लैग मार्च हो रहा है. होली के साथ-साथ आज जुमे की नमाज भी इसलिए थोड़ा ज्यादा सख्ती है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जहग-जगह पुलिस की तैनाती की गई.