सीकरः बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग कतारबद्ध हो कर बाबा के दर्शन करने का इंतजार कर रहे है. और बारी-बारी से भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर रहे है. हारे के सहारे की जय, लखदातार की जय' जैसे जयकारों सेश्याम नगरी गूंज रही है.
आज आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी व मोहर्रम का राजकीय अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में भक्त खाटू नगरी आ रहे है. देशभर से श्रद्धालुओं के खाटूश्यामजी पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बारी-बारी से भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर रहे है. जहां भक्त दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि व व्यापार में बढ़ोतरी की कामना कर रहे है.
आज रात्रि में कस्बे की सभी होटलों, धर्मशालाओं व गेस्ट हाउसों में श्याम भजन संध्याओं का दौर चलेगा. दो दिवसीय मेला का आज से शुभारंभ हुआ है. कल द्वादशी को मासिक मेले का समापन होगा. ऐसे में इन दो दिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा क दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.