भजनलाल सरकार करेगी नए बने 17 जिलों और 3 संभागों की समीक्षा, कैबिनेट उप समिति का किया गठन

जयपुरः भजनलाल सरकार नए बने 17 जिलों और 3 संभागों की समीक्षा करेगी. नए बने जिलों, संभागों के प्रशासनिक लिहाज से क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक जरूरत और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता जैसे पहलुओं की समीक्षा की जाएगी. इसके लिए किया सरकार ने कैबिनेट उप समिति का गठन किया है. 

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा उप समिति के संयोजक होंगे. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, PHED मंत्री कन्हैयालाल, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सदस्य है. राजस्व विभाग उप समिति का प्रशासनिक विभाग है. राजस्व अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सदस्य सचिव है.