जयपुर: धौलपुर जिले की कई तहसीलों में लाखों किसानों के दिन फिरने वाले हैं. किसानों की बरसों पुरानी मांग जुलाई तक पूरी हो जाएगी और अगले रबी सीजन के दौरान सिंचाई और पेयजल के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा. किसानों को किस तरह मिलेगा सिंचाई व पेयजल.
सूबे की भजनलाल सरकार अगले सीजन में धौलपुर के लाखों किसानों की बरसों पुरानी आस पूरी कर देगी. जल संसाधन विभाग वर्ष 2018 में शुरू हुई धौलपुर लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल परियोजना के तहत अगले रबी सीजन तक 256 गांवों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध करवा देगा. इससे करीब साढ़े चार लाख लोग लाभान्वित होंगे. बड़ी बात यह है कि अब तक चंबल के नजदीक होने के बाद भी किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा था और रबी सीजन फीका ही निकल रहा है. लेकिन अगले सीजन से किसान को मेहनत का पूरा फायदा होगा सकेगा. उधर, 117 गांवों को पेयजल भी उपलब्ध होगा, जिसके लिए जलदाय विभाग खाका तैयार कर रहा है.
- अगले रबी सीजन में बदलेंगे किसानों के दिन
- 39 हजार 980 हेक्टेयर में हो सकेगी स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई
- जल संसाधन विभाग जुलाई, 2025 तक पूरा कर लेगा काम
- चंबल का पानी लिफ्ट कर किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी
- किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा करीब 92.50 एमक्यूएम पानी
- करीब 117 गांव में पेयजल के लिए मिलेगा 10.28 एमक्यूएम पानी
- परियोजना में 1621 किलोमीटर के दायरे में बिछाई जा रही है लाइनें
- सिंचाई और पेयजल से करीब साढ़े चार लाख लोगों को मिलेगा लाभ
धौलपुर जिले की चार तहसीलों में सिंचाई और पेयजल के पानी का इंतजाम करने के लिए ही सात साल से लिफ्ट सिंचाई व पेयजल परियोजना चल रही है, जिसका काम अगले साल जुलाई तक पूरा होगा और पानी लिफ्ट करने के लिए बनाया गया रिजर्व वाटर भर जाएगा. बतादें कि राजाखेड़ा के पास 295 एमसीएफटी क्षमता का रिजर्व वायर बनाया गया, जिससे पानी लिफ्ट किया जा सकेगा. यह पानी धौलपुर, राजाखेड़ा, मनिया और सैपऊ तहसील के 256 गांवों को मिलेगा और करीब 117 गांवों में पेयजल आपूर्ति का भी इंतजाम होगा. सिंचाई और पेयजल के लिए चंबल के पानी को लिफ्ट किया जाना है. करीब 39 हजार 980 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई की जा सकेगी. किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा करीब 92.50 एमक्यूएम और 117 गांव में पेयजल के लिए 10.28 एमक्यूएम पानी दिया जा सकेगा.
- धौलपुर के गांवों से होगी भूमि अवाप्ति
- डिग्गी निर्माण की एप्रोच रोड के लिए भूमि अवाप्ति
- 17 गांवों की 20 हजार वर्ग मीटर जमीन होगी अवाप्त
- 256 गांवों को मिलेगा सिंचाई व पेयजल के लिए होगी अवाप्ति
- चंबल का पानी गांवों में लिफ्ट कर दिया जा सकेगा
- 256 गांवों को अक्टूबर से मार्च तक मिलेगा सिंचाई का पानी
- धौलपुर तहसील के 65, मनिया के 83, राजाखेड़ा के 83
- और सैपऊ के 25 गांवों को दिया जा सकेगा सिंचाई का पानी
--- डिग्गीयों की अप्रोच रोड के लिए अवाप्त की जाने वाली भूमि ---
गांव--------निजी भूमि
आदर्श नगर 1953
रूपसपुर 759
औडेला 470
अलेहपुरा 742
काजीपुरा 680
दूबरा 960
सरकनखेडा 570
लुहारी 1770
डोगरपुर 310
सादिकपुर 3990
तगावली 380
सांडा 390
भैंसेना का पुरा 420
सलेमपुर 760
कासिमपुर 2270
बहादुरपुर 1200
सिंघावली 270
कुल अवाप्त की जाने वाली भूमि
भूमि निजी - 17894 वर्ग मीटर
भूमि सरकारी - 2610 वर्ग मीटर
धौलपुर की चार तहसीलों के 256 गांवों को सिंचाई का पानी देने के लिए 108 डिग्गियों का निर्माण होना है. इसमें 56 का काम चल रहा है और बाकी तैयारी होनी हैं. जल संसाधन विभाग बाकी डिग्गियों के निर्माण के तहत तैयार होने वाली अप्रोच रोड के लिए भूमि अवाप्ति करेगा. अप्रोच रोड के लिए करीब 20 हजार वर्ग मीटर भूमि अवाप्त होगी. किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 1621 किलोमीटर के दायरे में लाइनें डाली जा रही हैं. इसमें भी 1481 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. उधर, पेयजल व्यवस्था के लिए लाइनों का काम जलदाय विभाग करेगा.