जयपुर : नियमों में बदलाव ने बढ़ाई अभिभावकों की टेंशन ! RTE में 4 से 6 साल के बच्चों को नहीं मिल रहा प्रवेश

जयपुर : नियमों में बदलाव ने अभिभावकों की टेंशन बढ़ा दी है! RTE में 4 से 6 साल के बच्चों को प्रवेश नहीं मिल रहा है. नर्सरी व पहली कक्षा में ही प्रवेश के नियम ने अटकाया. लाखों बच्चों के अभिभावक एडमिशन को लेकर टेंशन में है.

RTE में नि:शुल्क शिक्षा के प्रवेश में नियमों में बदलाव हुआ था. RTE इस साल नर्सरी और पहली कक्षा में आवेदन ही ले रहा है. इनमें शिक्षा विभाग ने बच्चों की आयु तय की थी. इसमें 3 साल से अधिक और 4 साल से कम. 

वहीं पहली कक्षा में 6 साल से अधिक और 7 साल से कम की आयु तय की है. ऐसे में 4 साल से अधिक और 6 साल से कम के बच्चों को प्रवेश में मुश्किलें आ रही है. पहले शिक्षा विभाग में आयु को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं थी.