Congress ने पूर्व PM नरसिंह राव को श्रद्धांजलि की अर्पित

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के आर्थिक परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण में उनके जबरदस्त योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. 

कांग्रेस के अनुभवी नेता, राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय दिया जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ट्वीट में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. भारत के आर्थिक परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण में उनके जबरदस्त योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. 

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर कहा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी जयंती पर हम याद करते हैं, जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ उल्लेखनीय उदार सुधारों की शुरुआत की. आज, हम नरसिंह राव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो एक प्रतिष्ठित राजनेता थे और जिन्होंने देश और विदेश दोनों में भारत को नया रूप दिया. सोर्स भाषा