राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव नतीजे कल, 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव नतीजे कल घोषित होंगे. प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं. इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी.

इसके लिए कुल 235 कक्ष होंगे. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स  लगाई गई हैं. पोस्टल बैलेट, ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 टेबल्स लगाई गई है. सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी. सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद में होंगे. और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे.

मतगणना कक्षों में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में 5, जिला अजमेर और भीलवाड़ा में 3-3 कंपनियां तैनात की गई हैं. सभी मतगणना वाले जिलों में 2-2 आरएसी कंपनी/प्लाटून तैनात रहेगी.

इसके साथ ही, जिन जिलों में मतगणना केंद्र नहीं है. वहां भी 1-1 आरएसी कंपनी/प्लाटून तैनात रहेगी. इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री वीडियोग्राफी की जाएगी. सभी 29 मतगणना केंद्रों पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था की गई है. पूरे मतगणना स्थल पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. सभी मतगणना कक्षों में AC और कूलर लगाए जाएंगे.

कुल 700 से अधिक AC-कूलर लगेंगे परिसर के बाहर भी एंबुलेंस तैनात रहेगी. हर मतगणना कक्ष के बाहर पेयजल कैंपर की व्यवस्था की गई है. तथा पानी पिलाने के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है. मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी रुझान जारी होंगे.

बता दें कि राजस्थान में करीब 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. वर्ष 2019 के मुकाबले बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है. 

पहले चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ 0.64 प्रतिशत मतदान भी शामिल है. तो वहीं  दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 फीसदी ने की वोटिंग हुई. ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत मतदान हुआ. और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.49 फीसदी मतदान हुआ, 

प्रदेश में रिकॉर्ड 98.39 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 73,799 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान किया. इनमें 56,691 बुजुर्ग तथा 17,108 दिव्यांग मतदाता शामिल है. होम वोटिंग के तहत प्रथम चरण 98.30 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 97.42 प्रतिशत मतदान हुआ. पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 3,75,473 मत डाले गए हैं. कुल 75,554 और चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कार्मिकों द्वारा कुल 2,26,470 वोटिंग हुई. कुल 72,449 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट मिले.