जैसलमेरः जैसलमेर की कनाई ग्राम सेवा समिति में 70 लाख रुपए का गबन सामने आया है. मामले में सहकारी बैंक के तत्कालीन एमडी समेत 7 को नोटिस जारी किया गया है. जिन्हें सुनवाई के लिए 15 अप्रैल को जोधपुर सहकारी समिति के ऑफिस बुलाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2020 में GSS मैनेजर नरेश प्रजापत ने भुगतान उठाया था. CCB की नॉन होम ब्रांच चांधन शाखा से चैक द्वारा 70 लाख रुपए नकद उठाए थे. लेकिन अपनी ग्राम सेवा समिति में पैसे जमा नहीं कराए. चांधन शाखा के तत्कालीन मैनेजर और कैशियर ने रुपए निकाले थे.
रिटायर कर्मचारी की ID का उपयोग करते हुए रुपये निकाले गए. ऐसे में जांच रिपोर्ट में तत्कालीन MD जगदीश सुथार की मिलीभगत सामने आई है. CCB बैंक के तत्कालीन एमडी जगदीश सुथार, बैंक की चांधन शाखा के मैनेजर अश्विन केवलिया ,कैशियर विवेक सेन, कनोई GSS के तत्कालीन मैनेजर नरेश प्रजापत, वर्तमान मैनेजर लालाराम, CCB जैसलमेर के कार्मिक दिनेश रंगा, बैंक के रिटायर्ड ऋण पर्यवेक्षक बलवंतराम को नोटिस जारी किया गया है. एडिशनल रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जोधपुर सुद्दोधन उज्जवल ने नोटिस जारी किए.