नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लड बैंकों पर कार्रवाई की गाज ! सघन जांच... लाइसेंस किए गए निलम्बित, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रदेश में कमाई के लालच में नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लड बैंकों पर आखिरकार गाज गिरना शुरू हो गई है. फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबरों के बाद प्रदेशभर में निजी ब्लड बैंकों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कई तरह की गंभीर खामियां उजागर होने पर आधा दर्जन ब्लड बैंकों के लाइसेंस निलम्बित किए गए है. इसके साथ ही पांच ब्लड बैंकों को इम्प्रूवमेंट के लिए चेतावनी जारी की गई है. आखिर है जांच अभियान की सच्चाई और किन ब्लड सेन्टरों पर गिरी गाज. 

राजस्थान के ब्लड बैंकों से दूसरे राज्यों में ब्लड की तस्करी के कुछ मामलों उजागर होने के बाद ड्रग आयुक्तालय अब सख्ती के मूड में है. पिछले दिनों निजी ब्लड बैंकों पर कई तरह गंभीर सवाल उठे, जिसके बाद उच्च स्तर के निर्देश पर प्रदेशभर के 191 निजी ब्लड बैंकों का संघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान किसी जगह रजिस्ट्रर्ड चिकित्सक/अन्य स्टॉफ नदारद मिला, तो अधिकांश जगहों पर ब्लड बैंगों का रिकॉर्ड की ठीक से संधारित नहीं किया जा रहा था. इसके अलावा कैश रजिस्ट्रर का संधारण भी ठीक से होता हुआ नहीं मिला. चिंतनीय बात ये रही कि महज 9 ब्लड बैंक ऐसे मिले, जहां नियमानुसार रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा था. ऐसे में ड्रग आयुक्त एच गुईटे के निर्देश पर खामियों को लेकर ब्लड बैंकों को नोटिस देने के साथ ही एक्शन भी शुरू कर दिया गया है. पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो करीब आधा दर्जन ब्लड बैंकों के लाइसेंस अलग अलग अवधि के लिए निलम्बित किए गए है.

जांच अभियान का AT-A-GLANCE
191 निजी ब्लड बैंकों की जांच के लिए चलाया गया अभियान
प्रदेश में 175 ब्लड बैंकों की हो चुकी अब तक गहन जांच
9 ब्लड बैंक में जांच के दौरान नहीं मिली किसी भी तरह की खामी
अलग-अलग गड़बड़ियों को देखते हुए 158 सेन्टर को कारण बताओ नोटिस
इसमें से 52 ब्लड सेन्टर संचालकों मे मिले जवाब, जिसके आधार पर एक्शन
जयपुर के तीन, झुंझुनूं, अजमेर और टोंक के एक-एक सेन्टर का लाइसेंस निलम्बित
प्रशासन ने 6 ब्लड बैंकों के लाइसेंस किए अलग-अलग समय के लिए निलम्बित

इन ब्लड बैकों पर एक्शन
1. जयपुर के राजपार्क स्थित जनकल्याण ब्लड सेन्टर ::::::21 से 25 अप्रेल तक पांच दिन का निलम्बन
2. जयपुर के कोटपूतली स्थित आर्शीवाद ब्लड सेन्टर ::::: 28 से 30 अप्रेल तक तीन दिन का निलम्बन
3.जयपुर के बनीपार्क स्थित गुरुकुल ब्लड बैंक ::::::::::::::::28 अप्रेल से 12 मई तक 15 दिन का निलम्बन
4. टोंक स्थित केशव ब्लड सेन्टर ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::1 से 3 मई तक तीन दिन का निलम्बन
5.अजमेर स्थित विद्यापति ब्लड सेन्टर ::::::::::::::::::::::::::::::: 30 अप्रेल से 2 मई तक तीन दिन का निलम्बन
6. झुंझुनूं स्थित समर्पण ब्लड सेन्टर ::::::::::::::::::::::::::::::::::: 1 से 15 मई तक 15 दिन का निलम्बन

सिर्फ कागजों तक सिमटे दिखे नियम !
191 निजी ब्लड बैंकों की जांच के लिए चलाया गया अभियान
अभियान के दौरान प्रदेशभर की टीमों ने 175 ब्लड सेन्टर की जांच की
इस दौरान अधिकांश जगह रजिस्टर्ड स्टॉफ की उपस्थिति नहीं दिखी
इसके अलावा ब्लड बैग का रिकॉर्ड संधारण, टेम्प्रेचर मैंटेन करने की प्रक्रिया,
स्टॉफ ट्रेनिंग रिकॉर्ड, कैश रिसीव बुक में नियमानुसार मिली कई खामियां
इस खामियों के आधार पर ही जांच अधिकारी की अनुशंषा पर लिया गया एक्शन

Advertisement