करौलीः करौली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित ट्रक व बोलेरो के बीच भीषण भिडंत हो गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को करौली अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं सभी मृतकों के शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाए गए है.
#Karauli: अनियंत्रित ट्रक व बोलेरो के बीच टक्कर का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) July 1, 2024
हादसे में मृतकों की संख्या हुई 9, घायल एक महिला ने तोड़ा दम, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना...#RajasthanWithFirstIndia @KarauliPolice @DmKarauli pic.twitter.com/9jIYW46p5F
मंडरायल मार्ग पर डुंडापुरा के समीप ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक यात्री कैलादेवी के दर्शन कर मध्यप्रदेश लौट रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना,SP बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटनास्थल पर मौजूद है.