पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा- आतंकवादियों को उन्हीं की जुबान में जवाब देना पड़ेगा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा- आतंकवादियों को उन्हीं की जुबान में जवाब देना पड़ेगा

जयपुर : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि आतंकवादियों को उन्हीं की जुबान में जवाब देना पड़ेगा. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.  लोगों में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है.

इनका मकसद था देश में दरार पड़े, धर्म और मजहब की लड़ाई बढ़े.  मृतकों के परिजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. बेहतर होता खुद प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहते.  खुद सरकार ने माना है की चूक हुई है. 

 

पर यह वक्त अभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का नहीं है. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने गलत किया इसलिए उनके नेतृत्व ने उनको फटकार लगाई है.  उनके शीर्ष नेतृत्व को भी इस मामले में आगे आकर माफी मांगनी चाहिए.