मणिपुर में बम विस्फोट में 5 प्रवासी मजदूर घायल, ठेले के नीचे रखा था बम

इंफाल: मणिपुर में उखरूल जिले के फुंगरीतांग और व्यूलैंड क्षेत्र के बीच सोमवार शाम एक आईईडी विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घायल हुए पांचों लोग मणिपुरी के नहीं हैं. घायलों को इलाज के लिए उखरुल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि संजय कुमार प्रसाद और मंगल महतोनको बिहार के निवासी हैं, जिन्हें चिकित्सकों ने इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है. ये दोनों व्यूलैंड में रहते हैं. वहीं अन्य तीन खतरे से बाहर हैं. पुलिस विस्फोट के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. विस्फोट के कारण सड़क पर एक गड्ढा भी हो गया.

ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली:
अज्ञात बदमाशों ने एक ठेले के नीचे रखे बम में विस्फोट किया था. विस्फोट के बाद जिला पुलिस कर्मी तथा असम राइफल्स के जवान मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया. हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सोर्स-भाषा