जयपुरः नई टाउनशिप नीति लागू करने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है. नई नीति के प्रारूप को फाइनल करने का काम शुरू किया है. आला अधिकारियों की जिस कमेटी ने नीति का प्रारूप तैयार किया था. उन्हीं अधिकारियों की कमेटी प्रारूप को फाइनल करेगी.
आपत्ति व सुझावों का निस्तारण कर प्रारूप फाइनल करेगी. नई नीति के इस प्रारूप पर 350 से अधिक आपत्ति-सुझाव आए है. प्रारूप पर मंत्री और सरकार के विधायकों ने भी सुझाव दिए हैं. टोडार व क्रेडाई राजस्थान कीमांग है, कि मौजूदा नीति ही लागू की जाए.
#Jaipur: प्रदेश में नई टाउनशिप नीति लागू करने को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 2, 2024
नई टाउनशिप नीति लागू करने की सरकार ने तेज की कवायद, नई नीति के प्रारूप को फाइनल करने का काम किया शुरू...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/du7ctrCjlG
नई नीति में PHASE WISE DEVELOPMENTका प्रावधान प्रस्तावित है. शहर के किसी भी हिस्से में टाउनशिप विकास की मंजूरी नहीं दी जाएगी. निकाय की अधिकृत कमेटी चरणबद्ध विकास के लिए क्षेत्र चिन्हित करेगी. यह कमेटी नगरीयकरण योग्य सीमा में क्षेत्रों को चिन्हित करेगी.
इन्हीं चिन्हित क्षेत्रों में टाउनशिप विकास की मंजूरी दी जा सकेगी. जब इस क्षेत्र के 75% एरिया का ले आउट प्लान मंजूर हो जाएगा. तब उसी दिशा में टाउनशिप विकास के लिए अगला क्षेत्र खोला जाएगा. पेयजल और विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता/संभावना,मास्टर प्लान, रोड नेटवर्क, मौजूदा एरिया से नजदीकी,क्षेत्र की विकास क्षमता और अन्य कारकों के आधार पर चरणबद्ध विकास के लिए क्षेत्र का चयन होगा.
#Jaipur: प्रदेश में प्रस्तावित नई टाउनशिप नीति को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 2, 2024
जिस कमेटी ने नीति का प्रारूप किया था तैयार, वही कमेटी आपत्ति-सुझाव का निस्तारण कर प्रारूप करेगी फाइनल...#RajasthanWithFirstIndia @jdajaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/g2YwLB5qGA