VIDEO: विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात पुलिस ने मांगी राजस्थान पुलिस से मदद, वांछित अपराधियों की भेजी सूची, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: गुजरात में अगले विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस से मदद मांगी है. गुजरात पुलिस में राजस्थान पुलिस को ऐसे वांछित अपराधियों की सूची भेजी है जो गुजरात में अपराध करने के बाद राजस्थान में सक्रिय है.

गुजरात में अगले महीने 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. गुजरात पुलिस के सामने विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की बड़ी चुनौती है. गुजरात पुलिस ने इस चुनौती से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस से मदद मांगी है. राजस्थान के कई जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा गुजरात से लगती है ऐसे में अपराधी गुजरात में अपराध करने के बाद राजस्थान में शिफ्ट हो जाते हैं. दूसरे प्रदेश में आने के कारण गुजरात पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना इतना आसान नहीं होता है लेकिन अब गुजरात पुलिस को आशंका है कि यह अपराधी चुनाव के समय गुजरात में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं इसे देखते हुए गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस को करीब चार हजार वांछित अपराधियों की एक बड़ी सूची भेजी है. गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस को जिला धार अपराधियों की सूची होते हुए बताया है कि किस जिले में उनके कितने वांछित अपराधी हैं गुजरात पुलिस के डीजीपी ने इस बाबत राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा से बात कर सहयोग करने का आग्रह किया है. डीजीपी उमेश मिश्रा के बाद राजस्थान पुलिस ने गुजरात पुलिस के वांछित अपराधियों की धरपकड़ का काम शुरू कर दिया है महेश 3 दिन में ही करीब 50 ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा चुका है.

गुजरात पुलिस ने राज्य से फरार वांछित अपराधियों की जो सूची राजस्थान पुलिस को भेजी है उनमें अधिकतर अपराधी गुजरात से सटे जिलों के ही मूल निवासी है. लेकिन गुजरात पुलिस की सूची में खास बात यह है कि करीब हर जिले के लोग गुजरात पुलिस के फरार वांछित अपराधी हैं जिनकी सूची राजस्थान पुलिस को मिली है अब राजस्थान पुलिस में जिन जिलों में अधिक अपराधी वांछित हैं वहां विशेष कार्रवाई करने के निर्देश जिला एसपी को दिए हैं.

अब आपको ग्राफिक से बताते हैं किस जिले में गुजरात पुलिस के कितने फरार वांछित अपराधी
जालौर जिले में 880 अपराधी
उदयपुर जिले में 600 अपराधी
बाड़मेर जिले में 439 अपराधी
डूंगरपुर में 241 अपराधी
जोधपुर में 178 अपराधी 
सिरोही में 108 अपराधी 
पाली में 93 अपराधी 
चित्तौड़गढ़ में 88 अपराधी 
जयपुर में 87 अपराधी 
बांसवाड़ा में 82 अपराधी 
भीलवाड़ा में 75 अपराधी 
राजसमंद में 74 अपराधी 
झुंझुनू में 64 अपराधी

अजमेर में 62 अपराधी भरतपुर में 62 अपराधी 
अलवर में 55
सीकर में 44 
नागौर में 48
जैसलमेर 38 
बीकानेर में 26 
धौलपुर में 22

इनके अलावा भी अधिकतर जिलों में गुजरात पुलिस के फरार वांछित अपराधी रहने वाले हैं जिन्हें पकड़ने का काम राजस्थान पुलिस ने शुरू कर दिया है.