Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने रचा कीर्तिमान, बने दुनिया के पहले ऑलराउंडर, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को लगाई पछाड़

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने रचा कीर्तिमान, बने दुनिया के पहले ऑलराउंडर, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को लगाई पछाड़

नई दिल्ली­: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक नया कीर्तिमान रचा है. खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर 1 आलराउंडर बने है. पांड्या टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रैंकिंग में शीर्ष स्तर के आलराउंडर बने है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ लगाई है. पांड्या ने इंग्लिश खिलाड़ी लिविंगस्टन को पीछे छोड़ा है. 

खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. जिसकी बदौलत अब खिलाड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान पाया है. 

रैंकिंग का ये है हालः
ऐसे में अगर रैंकिंग पर नजर डाले तो हार्दिक पहले नंबर पर है. पांड्या 244 रेटिंग प्वाइंट के साथ बने हुए है. दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी है. जबकि लिविंगस्टोन तीसरी पोजिशन पर पहुंच गए है. वो दो नंबर नीचे फिसल गए है. ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस चौथे नंबर पर है श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें नंबर पर है. 6 नंबर पर अफगानिस्तान के नबी है. सांतवें नंबर पर सिंकदर रजा है. वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड आठवें नंबर पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम 9वें पर और गेरहार्ड इरास्मस 10वें स्थान पर है.