जयपुर: राजस्थान में आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी से अती भारी बारिश होने की संभावना है.
जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा. वहीं राज्य में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
आज प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट, जबकि 20 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate