भारी बारिश से जंगलों में सैलाब, दरिया बनी वाइल्ड लाइफ सफारी, वन्यजीवों को भी खतरा

भारी बारिश से जंगलों में सैलाब, दरिया बनी वाइल्ड लाइफ सफारी, वन्यजीवों को भी खतरा

जयपुर: भारी बारिश से जंगलों में सैलाब आ गया है. वाइल्ड लाइफ सफारी दरिया बन गई है. वन्यजीवों को भी इससे काफी ज्यादा खतरा है. जिसके चलते राजस्थान में सात दिन के लिए सभी वाइल्ड लाइफ सफारी बंद कर दी गई हैं.

रणथंभौर, सरिस्का, रामगढ़ विषधारी, झालाना, आमागढ़ सहित सभी सफारी बंद कर दी गई है. पानी की खतरनाक स्तर पर आवक हो रही है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में 133 बाघ, 721 लेपर्ड सहित लाखों वन्यजीव हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर सफारी बंद करने और वनकर्मियों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. रणथंभौर में एमआरपी ओवरफ्लो हो गई है साथ ही अमरेश्वर व जोजेश्वर में खतरनाक स्थिति है.

सरिस्का में पांडुपोल से पानी की भारी निकासी हो रही है पराशर जी में बाढ़ के हालात हैं. मुकुंदरा में गरड़िया महादेव, गेपरनाथ में भी पानी की जोरदार आवक हो रही है. विषधारी में भीमलत में पानी की आवक हो रही है वहीं मेज नदी का जलस्तर बढ़ गया है.