VIDEO: जयपुर एयरपोर्ट पर सुधरता हवाई यात्री भार; 47.79 लाख यात्री भार रहा पिछले वित्त वर्ष में, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार में लगातार सुधार दिख रहा है. एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 50 लाख तक जा पहुंची है. यह आंकड़ा अभी प्री कोविड लेवल से अधिक तो नहीं, लेकिन लगभग उसके पास पहुंच गया है. 

कोविड के बाद हवाई यातायात में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2022-23 के ताजा आंकड़े जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रीभार करीब 50 लाख तक पहुंच गया है. खासतौर पर मार्च माह के दौरान एयरपोर्ट पर यात्रीभार काफी अच्छा रहा है. मार्च के यात्रीभार की संख्या मार्च 2019 की तुलना में भी करीब 2.6 फीसदी अधिक रही है. दरअसल पिछले 3 वर्ष के दौरान हवाई यातायात पर कोरोना का असर काफी अधिक रहा था. वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में यात्रियाें की संख्या काफी कम रही थी. लेकिन अब वित्त वर्ष 2022-23 में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है. दरअसल इस वित्त वर्ष में अक्टूबर माह से लेकर मार्च 2023 तक पर्यटकों का आवागमन बढ़ा है. चूंकि पिछले 2 साल से कोविड से लोगों ने पर्यटन करने में कमी की थी, इस लिहाज से कोविड कम होने के बाद पर्यटन बढ़ा है. 

किस तरह बढ़ा हवाई यात्रीभार
- वित्त वर्ष 2022-23 में 47.79 लाख रही हवाई यात्रियों की संख्या
- इससे पहले वर्ष 2021-22 में यात्रीभार रहा था 29.43 लाख
- वर्ष 2020-21 में कोरोना के चलते यात्रीभार रहा था मात्र 18.50 लाख
- कोरोना से पूर्व वर्ष 2019-20 में 50.31 लाख थी हवाई यात्रियों की संख्या
- जयपुर एयरपोर्ट से सर्वाधिक यात्रीभार रहा था वर्ष 2018-19 में
- वर्ष 2018-19 में तब 54.71 लाख यात्रियों ने की थी यात्रा
- अब माना जा रहा अगले वित्त वर्ष में करीब 8 लाख बढ़ सकता यात्रीभार
- यानी वित्त वर्ष 2023-24 में यात्रीभार हो सकता है 55 लाख के पार

देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की बात करें तो जयपुर एयरपोर्ट इस सूची में 13वें स्थान पर रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में देश के 12 एयरपोर्ट जयपुर से आगे रहे हैं. दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सबसे अधिक व्यस्त रहा है, जहां यात्रीभार 6 करोड़ से अधिक रहा है. इसके बाद मुम्बई एयरपोर्ट दूसरे और तीसरे नंबर पर बेंगलूरु एयरपोर्ट रहा है. इसके बाद हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, कोचीन, गोवा और पुणे एयरपोर्ट रहे हैं. 11वें स्थान पर लखनऊ, 12वें पर गुवाहाटी और 13वें स्थान पर जयपुर एयरपोर्ट रहा है. 

जयपुर एयरपोर्ट पर मार्च में सर्वाधिक यात्रीभार
- मार्च 2023 में प्री कोविड लेवल से भी अधिक रहा है यात्रीभार
- मार्च 2023 में कुल 473496 यात्रियों ने की जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा
- इससे पहले फरवरी 2023 में यात्रियाें की संख्या थी 470816
- मार्च 2022 में हवाई यात्रियों की संख्या थी 400014
- मार्च 2019 में यानी कोविड से पहले संख्या थी 461306
- इस तरह प्री कोविड यानी मार्च 2019 की तुलना में 2.6 फीसदी अधिक रहा यात्रीभार
- मार्च 2023 में रोज 15274 यात्रियों ने की यात्रा, रोज औसतन 64 फ्लाइट हुई संचालित
- घरेलू सेक्टर में सबसे अधिक यात्रीभार रहा मुम्बई, दिल्ली, बेंगलूरु के लिए
- इंटरनेशनल सेक्टर में अधिक यात्रीभार दुबई, शारजाह और मस्कट के लिए