आयकर विभाग की बकाया मांग में फिर हुई वृद्धि, राजस्थान में इस साल होगी 13,304.65 करोड़ की वसूली

आयकर विभाग की बकाया मांग में फिर हुई वृद्धि, राजस्थान में इस साल होगी 13,304.65 करोड़ की वसूली

जयपुर : आयकर विभाग की बकाया मांग में फिर वृद्धि हुई है. आयकर विभाग को देश में 43 लाख 232 करोड़ रुपए की वसूली करनी है. आयकर विभाग के टॉप 5000 देनदारों की भी पहचान हो गई है.

इन देनदारों से वसूली के लिए महाअभियान चलेगा. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं. आयकर विभाग के लिए वित्त वर्ष 2024-25 का एक्शन प्लान जारी हो गया है. 01.04.2024 को बकाया वसूली की स्थिति के आंकड़े जारी हुए है.

01.04.23 की तुलना में 01.04.24 को बकाया राशि में 18,49,133 करोड़ की वृद्धि हुई है. 01.04.23 को विभाग की बकाया आयकर मांग राशि 24,51,099 करोड़ रुपए थी. बकाया आयकर वसूली से लेकर बकाया मामलों के निपटाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त स्तर पर विशेष टीमें बनेगी. वसूली योग्य मांग को लेकर समय सीमा भी तय हो गई है. देश में 16,69,663.45 करोड़ की मांग को वसूली योग्य माना गया है. इस राशि में से राजस्थान में इस साल 13,304.65 करोड़ की वसूली होगी.

राजस्थान के लिए बकाया मांग में कमी के भी लक्ष्य रखे गए हैं. एरियर डिमाण्ड में 15,161 करोड़ की कमी के लक्ष्य रखे गए हैं. CIT अपील्स व संयुक्त आयुक्त अपील्स के लिए अपील्स निस्तारण लक्ष्य तय किए गए हैं.