जयपुर : कीमत बढ़ने के बावजूद सोने के आयात में कमी नहीं आई है. विश्व स्वर्ण परिषद के आंकड़े भारत के सोना आयात में वृद्धि का प्रमाण दे रहे हैं. वर्ष 2004 में 802.8 टन सोने का भारत में आयात हुआ. भारत में 2004 में 700 से 800 टन सोने के आयात का अनुमान लगाया गया था.
पिछले वर्ष अनुमान से अधिक हुआ भारत में सोने का आयात हुआ. सोने की कीमतों में वृद्धि के बावजूद पिछले साल देश का स्वर्ण आयात बढ़ा. वर्ष 2023 में 3.92 लाख करोड़ मूल्य के सोने का आयात हुआ था. वर्ष 2024 में आयातित सोने की राशि करीब 31 फीसदी बढ़ी है. वर्ष 2024 में हुआ 5,15,390 करोड़ रुपए की कीमत के सोने का आयात था.
स्वर्ण आयात में वृद्धि का एक बड़ा कारण आयातित सोने के सीमा शुल्क में कमी आयी. सोने की कीमतों में तेजी के अब और अनुमान लगाए जा रहे हैं. सोमवार को जयपुर में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 96 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है. अमेरिकी कंपनी गोल्डमैन सक्स समूह ने सोने में तेजी का अनुमान लगाया है. इस साल 23 फीसदी तक सोने के भाव बढ़ सकते हैं.
अमेरिका में चल रही आर्थिक उथल-पुथल के कारण सोने के भाव बढ़ सकते हैं. सुरक्षित निवेश के आधार पर सोने की विश्व भर में मांग बढ़ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना करीब 3250 डॉलर प्रति ओंस हैं. सोने के भाव इस साल 3,650 से 3,950 डॉलर प्रति ओंस तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में एक लाख 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक 2025 में सोने के भाव पहुंच सकते हैं.