उदयपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर वीसी के माध्यम से बैठक हुई. जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वीसी के माध्यम से बैठक ली.
जिले में अल्प कालीन वीजा पर आए हुए पाकिस्तानी नागरिकों का निर्धारित समय में देश छोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. जिले में अध्ययनरत और कार्यरत कश्मीरी लोगों को सूचीबद्ध करवाकर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए. जिले में धरना प्रदर्शनों पर विशेष ध्यान दें, किसी प्रकार का आपसी विवाद नहीं हो.
आपराधिक प्रवृति के लोगों और असामाजिक तत्वों की निगरानी रखते हुए उन्हें पाबंद कराने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार तक हर थाने में सीएलजी बैठकें की जाएं. सेना और अर्धसैनिक बलों के मूवमेंट की रिकॉर्डिंग करना और वायरल करना प्रतिबंधित, सीएलजी के माध्यम से आमजन को भी इस बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
बिना सक्षम अनुमति के ड्रोन उपयोग नहीं होना सुनिश्चित करें. बैठक में एडीएम सिटी वार सिंह, एएसपी उमेश ओझा, अंजना सुखवाल, माधुरी, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, लखमनराय राठौड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी भी वीसी से जुड़े.