राजस्थान रीजनल एंड अरबन प्लानिंग बिल 2024 से लेकर जयपुर एलिवेटेड रोड़ का ऐलान, जानिए शहरी क्षेत्र को बजट में क्या मिला ?

जयपुरः उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से विधानसभा में पेश बजट में शहरी जनता के बहुआयामी उत्थान और शहरी समस्याओं के निस्तारण पर खास फोकस किया गया है. मौजूदा वित्तीय वर्ष के इस पूर्ण बजट में शहरी क्षेत्र से जुड़े कई घोषणाएं की गई हैं. क्या है ये घोषणाएं और इनका आम शहरी के जीवन पर क्या होगा असर? 

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में शहरों के परिधीय क्षेत्रों के विकास, शहरों के सौन्दर्यन,स्वच्छता व सुरक्षा का ध्यान रखा है. जल संरक्षण और सामुदायिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने को लेकर भी कई घोषणाएं की गई हैं.

शहरी क्षेत्र को लेकर बजट में घोषणाएं
राजस्थान रीजनल एंड अरबन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाएगा
जिलों की समस्याओं के निस्तारण व जरूरतों को पूरा करने के लिए डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू होगी
इस योजना के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है
जिला स्तर व अन्य चयनित शहरी निकायों में वाई फाई इनेबल्ड लाईब्रेरी व कॉ वर्किंग स्टेशों की स्थापना की जाएगी
इसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
शहरी निकायों में बिजली की लाइनें भूमिगत करने पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
हर निकाय में 65 करोड़ रुपए की लागत से अग्निशमन संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे
71 निकायों में प्रोसेसिंग प्लांट्स की स्थापना और
86 निकायों में मैटेरियल रिकवरी सुविधा केन्द्रों के निर्माण किया जाएगा
131 निकायों में पुराने कचरे के निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी
इन तीनों कार्यों पर 650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
नगर निगम क्षेत्रों में शहर और डम्पिंग स्टेशन के बीच बने कचरे के इंटर मीडिएट स्टेशनों को मैकेनाईज्ड व ऑटोमैटेड  किया जाएगा
इस पर 135 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
सभी निकायों के बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए विशेष बायों/पिंक टॉयलेट कॉम्पलैक्स स्थापित किए जाएंगे
पहले चरण में 14 करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्रों में 67 टॉयलेट कॉम्पलैक्स बनाए जाएंगे

गरीबों को उनकी खुद की छत का सपना साकार करने,पेयजल की बचत करने और शहरों में ड्रैनेज व अन्य सुविधाएं विकसित करने पर 1 हजार 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. आपको बताते हैं कि किस शहर में किस काम पर खर्च होगी यह राशि

अजमेर में नसीराबाद रोड से अर्जुन लाल सेठ नगर योजना तक 3.90 करोड़ रुपए की लागत से आरसीसी नाला व सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर 3 करोड़ रुपए की लागत के नाला निर्माण किया जाएगा
श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर 6.70 करोड़ की लागत के नाला निर्माण किया जाएगा
अजमेर शहर में बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था में सुधार पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर नाला निर्माण पर 3 करोड़ रुपए और
हनुमानगढ़ रोड पर नाला निर्माण पर 6.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बीकानेर शहर में एकत्र होने वाले गंदे पानी के स्थायी समाधान की योजना पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर में सीवरेज प्रोजेक्ट फेज 2 पर 50.93 करोड़ रुपए खर्च होंगे
जयपुर में विद्याधर नगर में में जल भराव की समस्या के निस्तारण कार्य के साथ मुरलीपुरा व विद्याधर नगर में सीवरेज कार्य पर 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे
30 नगरीय निकायों में जल भराव क्षेत्रों में ड्रैनेज व ग्रे वाअर ट्रीटमेंट पर 125 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बहरोड़ में सीवरेज कार्य पर 25 करोड़,जालोर शहर में सीवरेज कार्य पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बीकानेर के श्रीडूंगरढ़ और जैसलमेर के पोकरण में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे
झुंझुनू के मुकुंदगढ़ में गंदे पानी की निकासी हेतु ड्रैनेज प्रोजेक्ट पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
भीम राजसमंद में ड्रैनेज सिस्टम व रोड लाइट आदि के कार्य पर 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे
भीलवाड़ा में मानसरोवर झील के विकास कार्य पर 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
भरतपुर की गिर्राज कैनाल के पुनरूद्धार व सौन्दर्यन कार्य और
सुजानगंगा के पुनरूद्धार के लिए डीपीआर बनाने पर 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बांसवाड़ा के गढ़ी परतापुर में सतौरी नदी पर रपट निर्माण,सौन्दर्यन व सुरक्षा दीवार निर्माण पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
जयपुर में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ व चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग कार्य पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे
सवाई माधोपुर में कुतलपुरा आवासीय योजना में सड़क,पार्क,सामुदायिक भवन आदि के निर्माण पर 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे
भीलवाड़ा की आरसी व्यास योजना में 9 करोड़ रुपए लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा
उदयपुर में फतहसागर स्थित नेहरू गार्डन द्वीप में 15 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यन व संचालन का कार्य किया जाएगा
जयपुर में महला आवासीय योजना में 365 मकानों के निर्माण पर 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे
प्रताप नगर एनआरआई योजना प्रताप नगर सांगानेर में विला व शॉपिंग आर्केट के निर्माण पर 231.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे
जोधपुर में बरली आवास योजना फेज 5 में 1 हजार 41 आवासों के निर्माण पर 218.88 करोड़ रुपए खर्च होंगे
हनुमानगढ़ में 564 आवासों के निर्माण पर 85.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे
नागौर में ताऊसर रोड योजना में 106 आवासों के निर्माण पर 16.06 करोड़ रुपए खर्च होंगे
उदयपुर में देवली (गोर्वधन विलास) योजना फेज प्रथम में 212 आवासों के निर्माण पर 29.03 करोड़ रुपए खर्च होंगे
जयपुर स्थित किशनबाग में द्रव्यवती नदी पर पुलिया निर्माण पर 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बूंदी की लाखेरी योजना में 195 आवासों के निर्माण पर 35.11 करोड़ रुपए खर्च होंगे

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को मकान के लिए राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपए का अनुदान देने की घोषणा भी इस बजट में की गई है. साथ ही जयपुर में एलिवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा की गई है