VIDEO: जय शाह बने क्रिकेट की दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स, आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे BCCI सचिव शाह, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव 35 साल के जय शाह क्रिकेट की दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स बनने जा रहे हैं. जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए. वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. जय शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे. क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश करने के महज 15 साल में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था का बॉस बनने की जय शाह के क्रिकेट सफर पर. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आलोचक भले ही यह कहते हो कि वे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे होने के कारण क्रिकेट प्रशासन के विभिन्न पदों पर पहुंचे हो, लेकिन हकीकत यह है कि 15 साल के क्रिकेट के प्रशासनिक अनुभव व अपनी कार्यक्षमता से इस मुकाम तक पहुंचे है. यही वजह है कि वे जिला स्तर से लेकर आज वैश्विक स्तर तक पहुंच गए हैं.  क्रिकेट प्रशासक के तौर पर जय शाह का करियर ग्राफ़ सुनहरा रहा है. उन्होंने साल 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन ज़िला क्रिकेट प्रशासक के तौर पर शुरुआत की थी. वर्ष 2013 में जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. 2019 में जब जय शाह बतौर सचिव बीसीसीआई में आए तो उनके पास बहुत ज़्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अब तक उनके काम करने की शैली ऐसी रही है कि वे दूसरों से सलाह मशविरा करते हैं. कहते हैं कि जब उनके सामने आईसीसी से संबंधित या फिर बीसीसीआई से जुड़ी मुश्किल समस्याएं आईं, तो उन्होंने पूर्व क्रिकेट प्रशासकों से सलाह मशविरा किया है.

अब बीसीसीआई से आगे के पायदान पर जय शाह बढ चुके हैं. आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए जब आवेदन की बारी आई, तो किसी ने जय शाह के खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया, जो यह बताता है कि विश्व के क्रिकेट संघ भी चाहते हैं कि यह युवा क्रिकेट प्रशासक आईसीसी को भी नई ऊंचाई पर ले जाए. जय शाह ICC के 5वें भारतीय चेयरमैन बनने जा रहे हैं.

- जय शाह से पहले 4 भारतीय ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं
- जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक चीफ रहे
- शरद पवार 2010 से 2012 तक आईसीसी प्रमुख बने
- एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक इस पद पर रहे
- शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC प्रमुख रहे
- 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था
- अब इस पद को प्रेसिडेंट की जगह चेयरमैन कहा जाने लगा है

35 साल के जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे. वे 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे. जय शाह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही. शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे. उनसे 20 साल छोटे शाह अब 36 साल की उम्र ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे. ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा. ICC चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. जय शाह के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा. शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं. चेयरमैन चुने जाने के बाद जय शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि , "मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद. मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा. फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है. मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा. क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे."

कम समय में आईसीसी तक पहुंचने के बारे में चर्चा हो रही है. वैसे एक वजह विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का दबदबा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास वह सब कुछ है, जिसकी मौजूदा दौर में धाक है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास दर्शकों का सबसे बड़ा समूह और कॉरपोरेट घरानों का साथ है.  क्रिकेट के मैदान पर भी भारत की क्रिकेट टीम भी लगातार जीत हासिल कर रही है. आईपीएल एक ऐसा कामयाब टूर्नामेंट बीसीसीआई के पास है, जो दुनिया के किसी अन्य क्रिकेट बोर्ड के पास नहीं है. विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े पद पर तो शाह पहुंच गए हैं, लेकिन उनके सामने चुनौतियां भी कम नहीं है. जय शाह के सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसार की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. आईसीसी ने क्रिकेट को दुनिया के अन्य देशों में तेज़ी से फैलाने के लिए आक्रामक रणनीति बनाई है. पिछले वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट मुक़ाबलों का आयोजन अमेरिका में किया गया. हालांकि यह एक महंगा आयोजन था लेकिन इसे कामयाबी भी मिली. इसके अलावा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का मामला भी है. इन मामलों के अलावा नवाचार का इंतजार भी जय शाह से रहेगा.

आईसीसी का  चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को अब BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा. नियमानुसार वे ICC और BCCI में एक साथ दो पद नहीं संभाल सकते. सचिव पद के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम सामने आ रहा है. वे अरुण जेटली के बेटे हैं. हालांकि अंतिम समय पर रणनीतिक रूप से कुछ अन्य बदलाव भी हो सकते हैं. जय शाह का आईसीसी चेयरमैन के रूप में तीन साल का कार्यकाल होगा. वे अपने दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं, या फिर बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर वापसी कर सकते हैं.