जयपुर: खेल परिषद का यह कैसा कदम ? सबसे ज्यादा पदक लाने वाले खेल संघ को नोटिस दिया गया. नेशनल गेम्स में सबसे ज्यादा वुशू में राजस्थान ने पदक जीते. लेकिन अब खेल परिषद ने वुशू को ही नोटिस थमा दिया.
खेल परिषद की "पिक एंड चूज" पॉलिसी पर सवाल उठे. गैर रजिस्टर्ड सभी खेल संघों को एक सा नोटिस देना चाहिए था. सिर्फ वुशू के लिए ही अलग से नोटिस के पीछे एजेंडा क्या है. हालांकि वुशू संघ नोटिस में मांगी सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
खेल परिषद का यह कैसा कदम?:
-सबसे ज्यादा पदक लाने वाले खेल संघ को नोटिस
-नेशनल गेम्स में सबसे ज्यादा वुशू में पदक जीते राजस्थान ने
-लेकिन अब खेल परिषद ने वुशू को ही थमा दिया नोटिस
-खेल परिषद की "पिक एंड चूज" पॉलिसी पर उठे सवाल
-गैर रजिस्टर्ड सभी खेल संघों को देना चाहिए था एक सा नोटिस
-सिर्फ वुशू के लिए ही अलग से नोटिस के पीछे क्या है एजेंडा
-हालांकि वुशू संघ नोटिस में मांगी सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा