1 अक्टूबर से होंगे कैलाश दर्शन, उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने की घोषणा

1 अक्टूबर से होंगे कैलाश दर्शन, उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने की घोषणा

नई दिल्ली : 1 अक्टूबर से कैलाश दर्शन होंगे. उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने घोषणा की हैं. ओल्ड लिपुलेख दर्रे पर बनाए व्यू पॉइंट से दर्शन कराए जाएंगे.

अब तक नेपाल, सिक्किम और उत्तराखंड के रास्ते से यात्रा होती रही है. लेकिन कोरोनाकाल में चीन द्वारा रास्ता बंद करने से यात्रा पर ब्रेक लगा था. अब यात्रा में 22 से 55 साल की उम्र के श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. 

प्रति व्यक्ति किराया 80 हजार रुपए तय हुआ है. 4 दिन के पैकेज में हेलीकॉप्टर-जीप किराया, खाना-रुकना शामिल है. चीन के आधिपत्य वाले तिब्बत में कैलाश पर्वत है.