जयपुर: राजस्थान में इस बार जमकर मानसून बरस रहा है. अब तक 22 जिलों में 60% से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब तक प्रदेश में 46.8% ज्यादा पानी बरस चुका है, हालांकि जहां सबसे ज्यादा बारिश होती थी, वहां इस बार कम बरसात है. उदयपुर,सिरोही,प्रतापगढ़,बांसवाड़ा, डूंगरपुर में सर्वाधिक बारिश होती थी, लेकिन इस बार औसत से कम आंकड़ा है. दूसरी ओर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर,हनुमानगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अगले एक हफ्ते तक पूर्वी राजस्थान में बारिश के आसार है.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट:
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 4 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. 10 जिलों में ऑरेंज तो 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर, पाली जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया.
पार्वती बांध का जलस्तर पहुंचा 223.40 मीटर पर:
धौलपुर के सरमथुरा के कैचमेंट एरिया में हुई झमाझम बारिश से पार्वती बांध के जलस्तर में वृद्धि हुई. पार्वती बांध का जलस्तर 223.40 मीटर पर पहुंचा. बांध के 10 गेट 3-3 फीट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध से 17060 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट किया गया. सिंचाई विभाग के कार्मिक पानी की आवक की मॉनिटरिंग कर रहे है. पानी की लगातार आवक से गेटों की संख्या में इजाफा हो सकता है. सिंचाई विभाग के AEN संतोष सैनी ने जानकारी दी.
जवाई बांध का निरंतर बढ़ रहा जलस्तर:
पाली जिले की जीवन रेखा जवाई बांध का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है. जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश हुई. क्षेत्र की नदियों के चलने से जवाई बांध का जलस्तर 29 फीट पहुंचा. जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है. 1829 एमसीएफटी पानी की आवक हो चुकी है. पेयजल सप्लाई का मुख्य स्रोत जिले में जवाई बांध है. जवाई बांध का जल स्तर बढ़ने से लोगों में खुशी की लहर है.
पांचना बांध से फिर बढ़ाई जल निकासी:
करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से फिर जल निकासी बढ़ाई. अब बांध के दो गेट खोलकर 5248 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध का जल स्तर 258.25 मीटर पहुंचा. कल एक गेट से मात्र 437 क्यूसेक निकासी की जा रही थी. कल शाम क्षेत्र में बारिश के बाद आवक बढ़ने पर जल निकासी बढ़ाई. बांध का उच्चतम भराव जल स्तर 258.62 मीटर है. सिंचाई विभाग के XEN सुशील गुप्ता नजर रखे हुए हैं.