जयपुरः राजस्थान में भजनलाल सरकार की अध्यक्षता में हुई दूसरी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसला लिए गए. जिसमें प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 2 % वैट कम किया गया है. इसके बाद आज प्रदेश में पेट्रोल डीजल की नई दरें लागू हो गई है. खास बात ये रही कि राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल की नई दर एक समान रखी गई है.
प्रदेश में पेट्रोल अब 104.90 प्रति लीटर हो गया है तो वहीं जबकि डीजल की कीमत 90.37 प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल पर ₹3.28 पैसे की हुई कमी, जबकि डीजल पर 3.06 रुपए की कमी दर्ज की गई है. बता दें कि कल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर ₹2 प्रति लीटर की कमी की थी. जबकि राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2% वेट काम किया.
भजनलाल सरकार की गुरुवार को दूसरी कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 2 % वैट कम किया गया है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में विसंगतियों को दूर किया गया. अलग-अलग जिलों में कीमतों में बड़ा अंतर था.