जयपुर : आसमान से बरसती आग में मरुधरा तप रही है. राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. जयपुर में आज दिन का तापमान 42 डिग्री पहुंचा है. सामान्य से 1.7 डिग्री तापमान ज्यादा दर्ज हुआ है. साथ ही पूरे शहर में हीट वेव चली. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. सामान्य से 1 डिग्री न्यूनतम तापमान ज्यादा दर्ज हुआ.
वहीं पूरे राजस्थान भर में गर्मी का सितम जारी है. बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. आज 6 जिलों में 44 से 46 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज दर्ज हुआ. जिलों में 43 से 44 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं 22 जिलों में 40 से 43 डिग्री तापमान दर्ज दर्ज हुआ.
आज बाड़मेर और जैसलमेर प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म जिले रहे. बाड़मेर में 46.4 डिग्री तो जैसलमेर में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. फलोदी में 45.2 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री तो चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ 44.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. जैसलमेर में गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अप्रैल माह में जैसलमेर में 1969 के बाद आज सबसे सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. अप्रैल में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ आज का तापमान. सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 13 अप्रैल 2018 को 46.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ था,