किसान सम्मेलन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-हम 5 साल में 4 लाख नौकरी देंगे,आप मेहनत करिए,चिंता मत करिए

किसान सम्मेलन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-हम 5 साल में 4 लाख नौकरी देंगे,आप मेहनत करिए,चिंता मत करिए

मेड़तासिटी: मेड़तासिटी में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया. साथ ही सम्मेलन में मौजूद सभी माननीयों का भी आभार जताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी का वंदन और अभिनंदन करता हूं. नागौर हमारे प्रदेश की हृदयस्थली है. मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह,अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. 

हमारे देश और प्रदेश का किसान बढ़ रहा आगे:
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार किसानों,पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान दे रही है. हमारा किसान आगे बढ़े इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही. आज हमारे देश और प्रदेश का किसान भी आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार किसानों की सम्मान निधि भी बढ़ा रही है. किसान, महिला, मजदूर और युवा आगे बढ़ेंगे तो देश-प्रदेश भी उन्नति करेगा. शेखावाटी में भी यमुना का पानी लाने के लिए हम प्रयासरत हैं. 92 हजार नौकरी दे चुके हैं आगे और भी नौकरी दी जाएगी. 

हम 5 साल में 4 लाख नौकरी देंगे:
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह युवाओं के साथ है,आज पेपर लीक नहीं होते. हम 5 साल में 4 लाख नौकरी देंगे,आप मेहनत करिए,चिंता मत करिए. बीजेपी सरकार जनहित में नीतियां बनाती है,कांग्रेस चेहरा देखकर काम करती हैं. हमारी सरकार ने 28 नीतियां बनाई है,हमारे यहां भ्रष्टाचार नहीं है. आज नागौर में हरियाली है,किसान मेहनत करता है तो ईश्वर भी मदद करता है. अरावली के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है,इसलिए भ्रम फैलाने का काम रही है.

इस धरती पर आकर मेरा रोम-रोम पुलकित:
मेड़ता सिटी में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में लोक देवताओं के जयकारे लगवाए. शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ की. शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में मौजूद सभी माननीयों का भी आभार जताया. मेड़ता की इस धरती पर आकर मेरा रोम-रोम पुलकित है. नागौर की भूमि शक्ति और भक्ति की भूमि है. किसान मेरे लिए ब्रह्मा,विष्णु और महेश है. किसान अन्नदाता है पूरे देश के अनाज के भंडार भरता है. 

किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं:
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं,हमारी सरकार आप के साथ है. किसानों की फसलों का उत्पादन बढ़ा. फसल खराबे में 29 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किए. 21 दिनों में क्लेम नहीं देने पर बीमा कम्पनी को 12 प्रतिशित ब्याज देना होगा. विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. राजस्थान दो साल से लगातार विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है.