ओलंपिक फाइनलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी में होंगी शामिल

ओलंपिक फाइनलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी में होंगी शामिल

नई दिल्लीः ओलंपिक फाइनलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी है. विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से त्यागपत्र दिया है. अब विनेश फोगाट थोड़ी ही देर में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी. 

जिसको लेकर एक्स पर पोस्ट कर नौकरी छोड़ने की जानकारी देते हुए लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी.  

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में इस बार विनेश फोगाट फाइनल मैच में पहुंची थी लेकिन उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया था. ओवरवेट के चलते खिलाड़ी को अपनी कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद वो मुकाबला नहीं खेल पाई थी.