जोधपुर: देश और दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक खेजड़ली मेले का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस धरती को नमन करती हूं. जहां अमृता देवी के नेतृत्व में 363 लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपनी शहादत दी.
आज हम पर्यावरण के महत्व को समझ रहे है, उन्होंने उस समय पेड़ों के महत्व को समझा. बिश्नोई समाज ने पेड़ों और जीव जंतुओं को बचाने के लिए हमेशा संघर्ष किया है. हर समाज बिश्नोई समाज का आभारी है. आज बहुत बाते मंच से रखी गई है. हमारी सरकार ने यहां अमृता देवी स्मारक बनाने की घोषणा की.
पीएम मोदी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं. 2047 के विकसित भारत में पर्यावरण का बहुत बड़ा योगदान होगा. पर्यावरण पर कोई आंच आती है तो हमें इसके सामने डटकर खड़ा होना है. अमृतादेवी जी ने जो नींव रखी उसे आपने वटवृक्ष बना दिया है. हमारे मुख्यमंत्री आपके सभी काम करेंगे.
#Jodhpur: देश और दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक खेजड़ली मेले का आयोजन
— First India News (@1stIndiaNews) September 13, 2024
खेजड़ली मेले में डिप्टी सीएम दीया कुमारी का संबोधन, कहा- 'मैं इस धरती को नमन करती हूं, जहां अमृता देवी के नेतृत्व में 363 लोगों ने पेड़ों...#RajasthanWithFirstIndia @KumariDiya @RajGovOfficial pic.twitter.com/0rlMRtBO95