बरसात के चलते प्रदूषण हुआ कम, राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर सामान्य

बरसात के चलते प्रदूषण हुआ कम, राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर सामान्य

जयपुर: बरसात के चलते राजधानी जयपुर का प्रदूषण कम हुआ है. राजधानी में प्रदूषण का स्तर सामान्य है. आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में रहा है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 88 एक्यूआई रहा है. मुरलीपुरा में 52, मानसरोवर 112, सीतापुरा 68, आदर्शनगर 63 और शास्त्री नगर में 71 पर रहा है

प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण 
-आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा अजमेर में
-भिवाड़ी 70, अजमेर 226, अलवर 72, जोधपुर 101
-कोटा 76, पाली 130 और उदयपुर में 117, बीकानेर 106
-डूंगरपुर 169, करौली 114, दौसा 134, झालावाड़ 142