जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर के दौरे पर है. जहां उन्होंने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में में विकास पत्रिका का विमोचन किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हस्तशिल्प उत्सव में आप सभी का स्वागत. देशभर के 700 से ज्यादा हस्तशिल्पी यहां आए हैं. ये उद्यमशीलता का बेहरतीन उदाहरण है.
हस्तशिल्प प्रदेश का गौरव है. मिट्टी, कागज, लकड़ी से बने उत्पाद सभी को आकर्षित करते है. कारीगरों की मेहनत और लगन का परिणाम है. दुनियाभर में अपना नाम रोशन किया है. मुझे खुशी है कि मेले में राइजिंग राजस्थान के संकल्प को भी आगे बढ़ाया गया है.प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयास किए गए हैं. पानी के क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है. ERCP और यमुना जल समझौता हमारी सरकार ने किया है.
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि काम करने का जिसका जज्बा होता है ईश्वर भी उसी की मदद करता है. बंशी वाले की कृपा से आज प्रदेश का कोई बांध खाली नहीं है. हमारी सरकार ने पानी के बाद बिजली के क्षेत्र में काम किया. 2027 में किसानों को दिन में भी बिजली देने का काम करेंगे. पीएम कुसुम योजना में हमारी सरकार ने 31 गुणा अधिक काम किया है.
सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व काम हुआ है. राजस्थान में उद्योग और रोजगार की आवश्यकता है. बजट में 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा किया था. 47 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दे दिए गए हैं. 85 हजार नौकरियों का कलेंडर जारी किया है. एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ. तीन दिन पहले केंद्र सरकार की एक परीक्षा में नकल का प्रयास किया गया.
हमने नकल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया. राजस्थान की जनता से संकल्प पत्र में जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करेंगे. स्टार्टअप को भी बढ़ावा देने का काम किया है. राजस्थान की दूरियां कम करने के लिए ग्रीन फील्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. राइजिंग राजस्थान के MOU धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. हमें प्रवासी उद्यमियों पर विश्वास है वे प्रदेश में औद्योगिक निवेश में सहयोग करेंगे.