राजस्थान में राहत की बारिश आफत बनकर बरसी, करौली, सीकर समेत कई जिलों में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया

राजस्थान में राहत की बारिश आफत बनकर बरसी, करौली, सीकर समेत कई जिलों में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया

जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में बारिश का ताजा आंकड़ा जारी किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. राजस्थान में 51 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में जयपुर और जयपुर ग्रामीण में भारी बारिश हुई. गंगापुर सिटी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर,टोंक,कोटपूतली-बहरोड़ और तिजारा में भारी बारिश दर्ज की गई. जयपुर ग्रामीण में 12 स्थानों पर भारी बारिश की दर्ज गई. जयपुर में सीजन की रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई. जयपुर में 225 मिमी बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 20 स्थानों पर अतिभारी बारिश दर्ज की गई, जबकि 20 स्थानों पर भारी बारिश हुई. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. 

'जैपर' में बंपर बारिश:
'जैपर' में बंपर बारिश हुई. राजधानी जयपुर में पानी-पानी से थम गई और सहम गई! तेज बारिश से घर के बेसमेंट में फंसने 3 की मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू अभियान किया. साथ ही बगरू इलाके में 12 वर्षीय बालक नाले में बहा. शहर में कागज की नाव की तरह कारें तैरती नजर आई. एयरपोर्ट पर भी 1 फीट तक पानी भरने से हालात बिगड़ गए. जयपुर के पॉश इलाकों में भी 1-2 फीट तक पानी जमा हुआ. प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में भी पानी रिसने लगा. कई जगहों पर सड़क धंसने से वाहनों के फंसने की भी खबरें आई. कई दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल भी  'कोढ़ में खाज' बनी. पानी की निकासी नहीं होने से बर्बादी की भयावह तस्वीरें सामने आईं. अजमेर रोड और सीकर रोड पर भी जलभराव से खतरा बढ़ा. मौसम विभाग द्वारा आज 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

टोंक में फिर मेहरबान हुआ मानसून:
टोंक में फिर मेहरबान मानसून हुआ. बीती देर रात से अलसुबह तक जारी बारिश का दौर जारी रहा. जिलेभर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते उमस और गर्मी से राहत मिली. जिले में निवाई उपखण्ड क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. निवाई में बीते कुछ घंटों में 5.51 इंच से ज्यादा बारिश हुई. पीपलू में 3.85 इंच से ज्यादा बारिश हुई. टोंक शहरी क्षेत्र में भी करीब 1 इंच बारिश हुई. मालपुरा के चांदसेन में 4.72 इंच से ज्यादा बारिश हुई. मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में 3.3 इंच से ज्यादा बारिश हुई. जिलेभर में बीती देर रात से जारी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते कई कच्चे और पक्के बांधों में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. कई बांध और एनिकट पर चादर चली.

सुजानगढ़ में सुबह से बारिश का दौर जारी:
चूरू के सुजानगढ़ में सुबह से बारिश का दौर जारी रहा. 5 बजे से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद 2 दिन तक पड़ी गर्मी से निजात मिली. रुक-रुककर हो रही बारिश से आमजन जीवन प्रभावित हुआ.

सीकर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या:
लगातार बारिश से सीकर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. नवलगढ़ रोड सबसे अधिक जल भराव से प्रभावित हुआ. कई ट्रेनें भी ट्रैक पर जल भराव के चलते लेट हुई. नगर परिषद जुटा हुआ युद्ध स्तर पर पानी निकासी में. थोड़ी देर में हालात और व्यवस्था सुचारू होने का दावा किया गया. बारिश का दौर सीकर सहित संभाग में लगातार जारी है.

करौली में भारी बारिश से हुआ पानी-पानी:
करौली में रात की बरसात में शहर पानी-पानी हुआ. विभिन्न कॉलोनी, मोहल्ले में रात में जलभराव हुआ. घरों में घुसा पानी, लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली.खाने-पीने का सामान, बिछाने-ओढ़ने के कपड़े अन्य सामान पानी में गिला हुआ. कलेक्ट्रेट क्षेत्र को शहर से जोड़ने वाले गौशाला मार्ग पर जलभराव, आवागमन बंद हो गया. शहर को जोड़ने वाले दूसरे मार्ग होली खिड़कियां, केशवपुरा मार्ग पर भी जलभराव से आवागमन बंद हुआ. गणेश गेट क्षेत्र में दर्जनों घरों में पानी घुसा. आधी रात को ही लोग जान बचाने के लिए घरों से निकले. घरों में भरा पानी, लोग अपने स्तर पर मोटरों से निकालने का प्रयास कर रहे है. आक्रोशित लोग कह रहे-'वर्ष 2016 जैसी स्थिति हो रही. 8 साल बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.