जयपुरः जयपुर दक्षिण के वाशिन्दों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए "RUHS" को अब एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के साथ ही "RUHS" प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. "RUHS" प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से तीन साल का ब्लू प्रिंट तैयार किया है, जिसमें तीन चरणों में संसाधनों से महरूम अस्पताल को मेडिकल इंस्टीट्यूट के रूप में तब्दील किया जाएगा. आखिर क्या है ."RUHS" का प्लान और कैसे मरीजों को मिलेगी सुविधाएं.
पांच छह साल पहले "RUHS" मेडिकल कॉलेज के अधीन शुरू हुए "RUHS" अस्पताल के अब दिन फिरने वाले है. पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल का दौरा किया, तो पूरा सिस्टम हरकत में आ गया.अब तक अनदेखी और उपेक्षा का शिकार "RUHS" अस्पताल को सीएम की मंशा के अनुरूप एसएमएस के विकल्प के रूप में विकसित करने के लिए कवायद शुरू हो गई है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में RUHS को तीन साल में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में तब्दील करने का मसौदा तैयार किया है. बकायदा तीन चरणों का एक्शन प्लान बनाया गया है, जिसे तीन साल में पूरा किया जाएगा.
तो छह माह में बदल जाएगी RUHS की तस्वीर
सीएम की मंशा के अनुरूप RUHS का ब्लू-प्रिंट तैयार
तीन चरण में मेडिकल इंस्टीट्यूट में तब्दील होगा RUHS अस्पताल
सरकार को भेजे प्लान में दूसरे चरण में छह माह का समय निर्धारित
प्लान के मुताबिक सुपर स्पेशिलिटी डिपार्टमेंट में खुलेंगी आठ नई ब्रांच
कॉडियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की प्लानिंग
इसके अलावा सर्जिकल ब्रांच में न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी व
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी की नई ब्रांच खोलने का भी भेजा गया प्लान
डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रोमा सेन्टर,
डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का भी सरकार को भेजा गया प्लान
इलाज का बेहतर विकल्प बनेगा RUHS
सीएम की मंशा के अनुरूप RUHS का डवलपमेंट प्लान तैयार
तीन चरण में मेडिकल इंस्टीट्यूट में तब्दील होगा RUHS अस्पताल
सरकार को भेजे प्लान के तीसरे चरण में RIMS का किया गया जिक्र
तीन साल के इस प्लान में RUHS में विकसित होंगे कई अहम विभाग
कार्डियक एनेस्थिसियोलॉजी,कार्डियक वैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड इंडो वैस्कुलर इंटरवेंशन
न्यूरो एनेस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर,न्यूरो इमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी
ऑको एनेस्थिसियोलॉजी एंड पैलिएटिव मेडिसिन, प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एंड बर्न सर्जरी
एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म विभाग का भेजा गया है एक्शन प्लान
प्लान में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन, वायरोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ रेयर डिजीज,
स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट का भी जिक्र
RUHS प्रशासन के प्रस्ताव में सुविधाओं के विस्तार के साथ ही मैनपावर समेत अन्य जरूरतों को भी पूरा करने का जिक्र किया गया है. पहले चरण में ही फैकल्टी, पैरामेडिकल,नर्सिंग, मंत्रालयिक स्टॉफ की भर्ती, पीपीपी मोड पर डायलिसिस यूनिट, पैथोलॉजी एण्ड रेडियो डायग्नोसिस (सीटी, एमआरआई, यूएसजी) कैथ लैब सेटअप लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है.