छात्र देवराज का आज होगा अंतिम संस्कार, खेरादीवाड़ा स्थित घर से होगी रवाना अंतिम यात्रा, प्रशासन अलर्ट

छात्र देवराज का आज होगा अंतिम संस्कार, खेरादीवाड़ा स्थित घर से होगी रवाना अंतिम यात्रा, प्रशासन अलर्ट

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में मृतक छात्र देवराज के अंतिम संस्कार से जुड़ी अपडेट सामने आयी है. प्रशासन ने मृतक छात्र देवराज का शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजन मोर्चरी से शव लेकर घर पहुंच गए हैं. 

देवराज का शव घर पहुंचते ही कोहराम मचा. खेरादीवाड़ा स्थित देवराज के घर से कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज की अंतिम यात्रा रवाना होगी और सुबह 7 बजे करीब अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में देवराज का अंतिम संस्कार होगा.

बता दें कि एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र देवराज की सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिला प्रशासन ने सुबह 4 बजे देवराज का शव उसके परिजनों को सौंप दिया था. घटना के बाद से फैली हिंसा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है.

राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (16 अगस्त) की शाम उदयपुर के भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में दसवीं क्‍लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा क‍ि एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को कन्‍हैयालाल जैसा कांड की तरह कहा गया जिससे पूरे शहर में तनाव का माहौल हो गया और सरकार को भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था. और शहर में इंटरनेट बंद करना पड़ा था.