गुलाबीनगर चला पिकनिक मनाने ! पर्यटकों में टूरिज्म व वाइल्डलाइफ सफारी का बढ़ता क्रेज

गुलाबीनगर चला पिकनिक मनाने ! पर्यटकों में टूरिज्म व वाइल्डलाइफ सफारी का बढ़ता क्रेज

जयपुरः राजस्थान टूरिज्म के नाम पर पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. देश-विदेश से लोग यहां की विरासत से लेकर संस्कृति को देखने आते है. यही कारण है कि राजस्थान टूरिज्म का एक बड़ा केंद्र भी बनता जा रहा है लेकिन इसमें भी राजधानी जयपुर में पर्यटक ज्यादा आते है. गुलाबी नगर में टूरिज्म व वाइल्डलाइफ सफारी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. 

पर्यटक आमेर, नाहरगढ़, जल महल, हवा महल, जंतर मंतर सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे है. लेपर्ड, लॉयन और हाथी सफारी करने पर्यटक पहुंच रहे है. बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों की पसंद बना है. आज नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की सुबह से ही जोरदार आवक देखने को मिल रही है. 

अवकाश के चलते नाहरगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पर्यटक दिख रहे है. पर्यटक बायोलॉजिकल पार्क, लॉयन सफारी और हाथी सफारी के लिए पहुंचे रहे है. झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी के लिए पर्यटक आ रहे है.